वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। इन सुझावों को अपनाकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित कर सकते हैं।
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं जिन्हें यदि प्रतिदिन किया जाता है, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।
प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू लगानी चाहिए और द्वार के दोनों ओर जल डालकर साफ-सफाई करनी चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होगा।
इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर होती है और आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होती है। माना जाता है कि जिनका घर और मुख्य द्वार साफ-सुथरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
वास्तु शास्त्र में स्वास्तिक के चिन्ह को बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वास्तिक चिह्न को गणेश जी का प्रतीक माना जाता है। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि और शुभता आती है।
वास्तु के अनुसार भी रोज सुबह पूजा पाठ करने के साथ ही एक साफ पात्र में जल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर मुख्य द्वार पर छिड़काव करें। इस जल का छिड़काव घर में भी कर सकते हैं।
यदि आपके घर में मुख्य द्वार पर दरवाजे को खोलने या बंद करने में आवाज आती है तो उसमें तेल डालकर रखना चाहिए या तुरंत ठीक करवा देना चाहिए। मुख्य द्वार या फिर देहली टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए।