क्या आपकी हथेली में भी है अर्धचंद्र, जानें इसके मायने
By Sandeep Chourey2023-05-05, 10:49 ISTnaidunia.com
हस्तरेखा ज्योतिष
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार लोगों की हाथों की रेखाएं देखकर भी उनके आने वाले कल के बारे में जाना जा सकता है। जानें हथेली में अर्धचंद्र बनना क्यों शुभ होता है -
सुखी वैवाहिक जीवन
दोनों हथेलियों को मिलाने पर जब अर्धचंद्र बनता है और दोनों हाथ की हृदय रेखाएं सीधी होकर गुरु पर्वत की तरफ जाएं तो उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।
मनपसंद जीवनसाथी
जिन लोगों के हाथों में अर्धचंद्र बनता हैं ऐसे लोगों को खूबसूरत और मनपसंद जीवनसाथी मिलता है। पार्टनर जीवन भर साथ निभाता है।
जीवनसाथी का मिलता है प्रेम
जिस व्यक्ति की हथेली में अर्धचंद्र बनता है, वह अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करते हैं और अपने साथी से भी ऐसे ही प्रेम की अपेक्षा रखते हैं।
तेज दिमाग वाले
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में अर्धचंद्र बनता है, वे बहुत तेज दिमाग वाले होते हैं और किसी भी मुश्किल परिस्थिति से आसानी से निकल जाते हैं।
नेतृत्व क्षमता
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में अर्धचांद बनता है उनके अन्दर अच्छी नेतृत्व क्षमता होती है।
दिल से निभाते हैं दोस्ती
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में अर्धचंद्र बनता है, वे लोग दिल से दोस्ती निभाते हैं। हर परिस्थिति में अपने दोस्तों के साथ खड़े रहते हैं।
शांत व दयालु
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की दोनों हथेलियों की रेखाएं आपस में मिलकर एक सीधी लाइन बनाती हैं, वे लोग शांत और दयालु स्वभाव के होते हैं।
द केरल स्टोरी से पहले इन फिल्मों के लिए भी उठी हैं बैन की मांग