क्‍या आप गौमाता के बारे में जानते हैं ये तथ्‍य


By Hemant Upadhyay2023-02-12, 15:52 ISTnaidunia.com

हैरत में पड़ सकते हैं आप

गाय यानी गौमाता के बारे में कुछ बातें आपको हैरत में डाल सकती हैं।

गाय की पूंछ को छूना

पुराणों में कहा गया है कि गाय की पूंछ को छूने मात्र से मुक्ति मिलती है। गौमाता को मोक्ष दिलाने का माध्‍यम कहा गया है।

देशी गाय का गोबर

देशी गाय के एक ग्राम गोबर में करीब 300 करोड़ जीवाणु होते हैं।

सींगों के बारे में

गौमाता के सीगों की जड़ में देवी पार्वती और सींगों के बीच में भगवान सदाशिव मौजूद रहते हैं।

गोपाष्‍टमी के दिन पूजन

पुराणों में कहा गया है कि गोपाष्‍टमी के दिन गाय का पूजन करने से मनुष्‍य को शुभ फल की प्राप्ति होती है।

सकारात्‍मक ऊर्जा

शोध में कहा गया है कि गाय में अन्‍य प्राणियों की तुलना में सकारात्‍मक ऊर्जा अधिक होती है।

गौमाता का पूजन

गौमाता के विधिवत पूजन से 33 करोड़ देवताओं को प्रसन्‍न किया जा सकता है।

सीगों का अग्रभाग

गौमाता के सींगों के अग्र भाग में भगवान वेदव्‍यास की मौजूदगी रहती है।

Dhanteras Upay: धनतेरस पर करें चावल का ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि