हर इंसान चाहता है कि वह ऐसी नौकरी करें, जिसमें अच्छे पैसे के साथ तरक्की भी हो। लेकिन, कभी-कभी योग्यता होने के बावजूद नौकरी मिलने में परेशानियां होती हैं। साथ ही, कभी ग्रह के कारण भी नौकरी के बनते काम बिगड़ जाते हैं। आइए जानते हैं कि रोजाना कौन-से उपाय करने से नौकरी में पैसा मिल सकता है।
सुबह पक्षियों को दाना खिलाना से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। रोजाना सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालने से नौकरी अवश्य मिलती है।
नौकरी में तरक्की के लिए महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर मां काली को अर्पित करें। इससे पैसों की बरकत भी बढ़ती है।
अच्छी नौकरी के लिए हनुमान जी की पूजा करें। अपने घर में हनुमान जी ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो। रोजाना उनकी पूजा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
जिस दिन इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें। नहाने के पानी में हल्दी मिला लें। भगवान के सामने अगरबत्ती जलाकर अपनी इच्छा कहें। ऐसा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इंटरव्यू के लिए जाते समय रास्ते में गाय को गुड़ चना या रोटी में गुड़ रखकर खिलाने से नौकरी मिलने की संभावनाएं बनती है। नौकरी के साथ पैसे भी अच्छे मिलते हैं।
हर शनिवार को शनि देव की पूजा करेंगे, तो जीवन की परेशानियों के साथ नौकरी की भी समस्या दूर होती है। शनिवार के दिन उनकी पूजा करते समय 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप करें।
इन उपायों को करने से नौकरी में पैसा मिलेगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM