Dolphin in Chambal: डॉल्फिन भी पहचान है चंबल की


By Anil Tomar2022-12-07, 12:17 ISTnaidunia.com

अकेला रहना नहीं पसंद

डॉल्फिन को अकेला रहना पसंद नहीं है। इसलिए वह 10 से 12 के समूह में ही रहती है। इनकी उम्र 18 साल होती है।

सांस लेने 15 मिनट में आती है पानी की सतह पर

चंबल में रहने वाली डॉल्फिन को सांस लेने के लिए 15 मिनट में पानी के ऊपर आना पड़ता है। तभी यह सैलानियों को नजर आती है।

मादा डॉल्फिन होती है नर से बड़ी

मादा डॉल्फिन नर से बड़ी होती है। अपनी विशेष खाशियतों से भरी हुई है चंबल की नदी। चंबल में रहने वाली डॉल्फिन अंधी होती है।

राष्ट्रीय जलीय जीव है डॉल्फिन

केंद्र सरकार ने 5 अक्टूबर को डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित कर चुकी है। इसलिए चंबल की पहचान बन रही है।

एक बार में एक ही बच्चे को देती है जन्म

डॉल्फिन एक बार में एक ही बच्चा होता है और गर्भकाल के दौरान दूसरी 5 से 6 डॉल्फिन उसके साथ रहती है।

सूंघने की क्षमता होती है जबरदस्त

डॉल्फिन की सूंघने की क्षमता जबरदस्त और सबसे तेज होती है। यह इसकी विशेष पहचान है।

Astro Tips: घर ले आएं मिट्टी की ये 4 चीजें, तुरंत मिलने लगेगा लाभ