डॉन 3 को लेकर कल यानी 20 फरवरी 2024 को एक नई अपडेट जारी की गई। आइए जानते है डॉन 3 में रणवीर के अपोजिट क्या कास्ट होने वाली है?
डॉन और डॉन 2 में लीड किरदार निभाने वाले शाहरुख इस पार्ट में नजर नहीं आएंगे। मेकर्स ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि रणवीर सिंह इस बार एसआरके का रिप्लेसमेंट होने वाले है।
डॉन 3 में रणवीर सिंह का लुक पहले ही सामने आ चुका है। डॉन के किरदार में रणवीर भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है।
डॉन 2 में जिस प्रकार शाहरुख के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को दिखाया गया था। उसी प्रकार डॉन 3 में रणवीर के सामने कियारा आडवाणी होंगी। कियारा का नाम भी इस फिल्म के लिए फाइनल हो चुका है।
कियारा आडवाणी की यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें वे एक्शन अवतार में भी नजर आ सकती है। जाहिर तौर पर इस फिल्म में भी डॉन और पुलिस की कहानी दिखाई जाने वाली है।
डॉन का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, फरहान पहले भी डॉन और डॉन 2 का निर्देशन कर चुके है।
डॉन 3 का यह आखिरी अध्याय होने वाले है। फिल्म के टाइटल के अनुसार, इस बार डॉन और उसके विरोधियों के बीच आर या पार की जंग देखने को मिलेगी।
डॉन के कैरेक्टर को पर्दे पर नया जीवन देने वाले एसआरके ने इस फिल्म से खुद को दूर कर लिया है। साथ ही, एसआरके कई और फिल्मों पर भी काम कर रहे है। ऐसे में डॉन के लिए उनके पास डेट्स उपलब्ध नहीं थी।
डॉन 3 से जुड़ी यह खास जानकारी आपको पसंद आई है तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ