कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस महीने कालाष्टमी 22 दिसंबर को मनाई जाएगी। चलिए जानते हैं कि इस दिन किस राशि के जातकों को क्या दान करना चाहिए?
मेष राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन गुड़ या मसूर दाल का दान करें। इससे भगवान काल भैरव की कृपा आप पर बरसेगी।
वृषभ राशि वालों को कालाष्टमी के दिन चीनी और नमक का दान करें। इससे आपको पितृ दोष से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन राशि को कालाष्टमी पर हरी रंग की सब्जियां का दान करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।
कर्क राशि के जातकों को कालाष्टमी के दिन सफेद रंग की चीजें, जैसे- चीनी, दूध, चावल आदि का कर सकते हैं। इससे घर में कंगाली नहीं आती है।
कन्या राशि के लोग इस दिन शादीशुदा महिलाओ को हरी चूड़ियां दान करें। इससे शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है।
तुला राशि के जातक इस दिन गरीबों को अन्न का दान करें। इससे जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
धनु राशि के लोगों को इस दिन संतरा, नींबू आदि जैसे पीले रंग के फलों का दान करें। इससे भगवान की कृपा प्राप्त होगी।
इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com