शनि की चल रही साढ़ेसाती, तो भूलकर भी ना करें ये काम


By Shailendra Kumar2023-04-24, 13:51 ISTnaidunia.com

जरूर आएगी साढ़े साती

शनि देव हर राशि में करीब ढाई साल रहते हैं और सभी को अपने जीवन में शनि की साढ़े साती और ढैया का सामना जरुर करना पड़ता है।

शनि के दुष्प्रभाव

जिसके जीवन में शनि की साढ़ेसाती या ढैया आती है उसे तमाम शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ना करें ये काम

शनि की साढ़े साती के दौरान आप अपनी परेशानियां कम करना चाहते हैं, तो ऐसे काम ना करें, जिनसे शनि नाराज होते हैं।

मांस-मदिरा का सेवन

जब शनि की साढ़े साती चल रही हो, तो मांस-मदिरा का सेवन छोड़ दें। खास तौर पर शनिवार के दिन ऐसा बिल्कुल ना करें।

काले रंग के कपड़े

अगर शनि की साढ़े साती चल रही हो, या कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो, तो आपको काले रंग के कपड़ों से दूर रहना चाहिए।

देर तक सोना

शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। देर तक सोने वालों या आलस से शनि नाराज होते हैं।

कुत्ते को न सताएं

शास्त्रों के अनुसार, कुत्ते को शनिदेव का वाहन बताया गया है। शनि की साढ़ेसाती के दौरान किसी कुत्ते को ना सताएं। इससे दुष्प्रभाव और बढ़ जाएंगे।

करेले के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें