इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी है और सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है। अब आयुष्मान की फिल्म भी रिलीज होने वाली हैं।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 कल यानी 25 अगस्त को सिनेमा में रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि ड्रीम गर्ल हिट साबित हुई थी।
सिनेमा के फैंस में गदर 2 की अलग ही लेवल का क्रेज देखा जा रहा हैं। फिल्म की तेज रफ्तार से कमाई कर रही है अब सवाल हैं कि ड्रीम गर्ल इसके आगे कैसी रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आयुष्मान की फिल्म के अब तक 15 हजार से टिकट बिक चुके हैं, जो कि एक अच्छा आंकड़ा है।
जिस तरह से एडवांस बुकिंग के नतीजे सामने आ रहे है। उसको देखकर कहा जा रहा हैं कि फिल्म डबल डिजिट में पहले दिन कमाई कर सकती हैं।
फिल्म में अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना के अलावा अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
फैंस को ड्रीम गर्ल देखकर काफी मजा आया था, लेकिन अब इसके पार्ट 2 में कॉमेडी की डबल डोज लगने वाला हैं।
अभी फिलहाल सिनेमाघरों में गदर 2 और ओएमजी 2 का जलवा कायम हैं। अब देखना होगा की ड्रीम गर्ल 2 इन फिल्मों की रफ्तार धीमी कर पाती है कि नहीं।