'गदर 2' की आंधी के बीच आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आइए जानते हैं कि थिएटर में पूजा का जादू चला या नहीं।
अभिनेता सनी देओल की 'गदर 2' बीते दो सप्ताह से जबरदस्त कमाई कर रही है, लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' के आते ही फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर पूजा बनकर छा गए हैं।
सनी देओल की गदर 2 को चुनौती देते हुए आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' ने अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म के बजट को देखते हुए कमाई को अच्छा बताया जा रहा है।
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.70 करोड़ की कमाई की है। वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की आंधी अब थमती नजर आ रही है। 15वें दिन फिल्म ने 6.70 करोड़ का कलेक्शन किया है।
सनी देओल की 'गदर 2' ने भारत में अभी तक 425.80 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है। वहीं, पूरी दुनिया में फिल्म ने 545.6 करोड़ की कमाई कर ली है।
आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया था।