इस विटामिन की कमी से बार-बार सूखते हैं होंठ


By Arbaaj06, May 2025 10:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोगों के होंठ गर्मियों में बार-बार सूखते हैं। होंठ सूखने का मुख्य कारण पानी की कमी होती है। लेकिन कई लोगों में ऐसा विटामिन की कमी से भी हो सकता है।

विटामिन की कमी

बॉडी में विटामिन की कमी होना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। कई बार लोगों को विटामिन की कमी का पता नहीं चलता है।

किस विटामिन की कमी से सूखते हैं होंठ?

होंठों का सूखना भी विटामिन की कमी का लक्षण माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं किस विटामिन के कारण बार-बार होंठ सूखते हैं?

विटामिन-बी2

बार-बार होंठ का सूखना विटामिन-बी2 का लक्षण होता है। शरीर में विटामिन-बी2 की ज्यादा कमी होने पर होंठ सूखते हैं।

जिंक और आयरन की कमी

विटामिन-बी2 के अलावा बार-बार होंठ का सूखना जिंक और आयरन की कमी के कारण भी हो सकती है। खानपान में जिंक और आयरन वाले फूड्स शामिल करें।

विटामिन-बी2 फूड्स खाएं

होंठ को सूखने से बचाने के लिए विटामिन-बी2 वाले फूड्स का सेवन करना चाहिए। जैसे कि दूध, दही, और पनीर अंडे और मांस हरी सब्जियां खाएं।

विटामिन-बी2 की कमी से होंठ बार-बार सूखते हैं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हार्ट ब्लॉकेज को रोकने में मददगार है यह जड़ी-बूटी