कई बार कुछ आदतें व्यक्ति के जीवन में उसकी तमाम परेशानियों का बड़ा कारण बनती हैं। इन आदतों के कारण बड़े से बड़ा धनवान व्यक्ति भी जल्दी ही कंगाल बन जाता है।
हिंदू मान्यता के अनुसार धन का संबंध भी उसके कर्म से जुड़ा होता है। बहुत मेहनत करने के बावजूद कुछ लोग ऐसा कर्म करते हैं, जिससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
मान्यता है कि जिस स्थान पर स्वच्छता और पवित्रता होती है, वहीं पर धन की देवी मां लक्ष्मी का वास बना रहता है, जबकि गंदगी वाले स्थान से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं।
घर में पानी का बर्बाद होना एक अच्छी आदत नहीं मानी जाती है। इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है। इसलिए आज ही पानी की बर्बादी करना बंद कर दें।
जिस घर में पूजा या प्रार्थना के लिए जगह नहीं होती वहां भी लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है।
जिस घर में लोग सुबह देर तक सोते हैं, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं। सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें और स्नान आदि से निवृत्त होकर देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें।
रुके हुए धन को वापस प्राप्त करने के लिए रोजाना सूर्यदेव को जल और गुड़हल का फूल अर्पित करें। इस उपाय से धन लाभ के कई अवसर मिलते हैं।