Dunki Drop 1: हंसा-हंसाकर इमोशनल कर देंगे शाह रुख, टीजर में है कुछ खास 


By Prakhar Pandey02, Nov 2023 12:55 PMnaidunia.com

डंकी ड्रॉप 1

डंकी का पहला ड्राप आज यानी शाह रुख के 58वें जन्मदिन पर रिलीज किया जा चुका है। आइए जानते है कैसा हैं फिल्म का टीजर?

कैसा रहा टीजर?

2 नवंबर को रिलीज हुआ डंकी के पहले ड्राप में शाहरुख को रेत में पैदल चलने से लेकर युवावस्था में गली में घूमते हुए दिखाया गया है।

शाहरुख खान

शाह रुख खान स्टारर डंकी के फर्स्ट ड्रॉप में एसआरके के अलावा विक्की कौशल, ताप्सी पन्नू, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी और विक्की कौशल नजर आ रहे है।

लंदन की सैर

फिल्म के टीजर में लंदन जाने की जद्दोजहद दिखाई गई है। मूवी कॉमेडी होने के साथ-साथ गैरकानूनी इमिग्रेशन जैसे गंभीर मुद्दे को भी उठाती है।

कास्ट

मूवी में शाह रुख खान के किरदार का नाम हार्डी और तापसी के किरदार का नाम मनु हैं। टीजर में बोमन ईरानी गुलाटी नाम का एक टीचर का किरदार निभाते नजर आ रहे है।

डंकी फ्लाइट

डंकी फिल्म यूके, कनाडा और यूएस जैसे देशों में भारतीयों को ‘डंकी फ्लाइट’ के जरिए अवैध तरीके से ले जाने पर आधारित है। राजू हिरानी इसे बेहद फनी अंदाज में दिखाएंगे। 

बतौर निर्देशक

बतौर निर्देशक ये राजकुमार हिरानी की छठवीं फिल्म है। डंकी फिल्म में पहली बार शाहरुख खान, राजू हिरानी के साथ काम कर रहे हैं।

सक्सेस रेट

फिल्म मेकिंग के मामले में राजकुमार हिरानी की आज तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के उन डायरेक्टरों में शामिल हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर 100 फीसदी सक्सेस रेट है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किंग खान ने 1-2 नहीं, बल्कि इन 6 हिट फिल्मों को रिजेक्ट किया