5 मिनट में तैयार होने के लिए इन ट्रिक्स से पहनें साड़ी


By Sahil19, Apr 2024 08:00 AMnaidunia.com

साड़ियां पहनने की ट्रिक

कुछ महिलाओं को ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना पसंद होती है। खैर, साड़ी पहनने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन आप कुछ ट्रिक्स फॉलो करके जल्दी साड़ी पहन सकती हैं।

प्री-ड्रेप्ड साड़ियां करें ट्राई

ज्यादातर एक्ट्रेस प्री-ड्रेप्ड साड़ियां कैरी करती हैं। यदि आपको केवल 5 मिनट में साड़ी कैरी करनी है तो प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनें।

कम समय लगेगा

प्री-ड्रेप्ड साड़ी को पहनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इतना ही नहीं, इस तरह की साड़ियों को पहनने में मेहनत भी काफी कम लगती है।

साड़ी में दिखेगा ग्लैमरस लुक

एक्ट्रेस की तरह प्री-ड्रेप्ड साड़ी में आपका लुक भी ग्लैमरस लगेगा। बशर्ते आपको साड़ी के साथ मेकअप और ज्वेलरी का भी ध्यान रखना होगा। 

सिंपल साड़ी आसानी से कैसे पहनें?

प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनना तो आसान होता है, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि सिंपल साड़ी को आसानी से कैसे पहनें। इसके लिए कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो करना होगा।

साड़ी को अच्छे से प्रेस कर लें

बनारसी या कोई भी सिल्क साड़ी पहनने से पहले उसे अच्छे से प्रेस कर लें। ऐसा करने के बाद आपको उसे पहनने में समय नहीं लगेगा। 

ड्रेपिंग डेमो कर लें

साड़ी को प्रेस करने के बाद एक बार ड्रेपिंग डेमों भी कर लें। इसकी मदद से आपको साड़ी कैरी करते समय ज्यादा समय नहीं लगेगा।

शोल्डर प्लेट्स बनाएं

साड़ी को ड्रेप करने के बाद शोल्डर प्लेट्स बनाएं। इन प्लेट्स को थोड़ा अच्छे से बनाएं, क्योंकि इसका असर ओवरऑल लुक पर पड़ता है।

यहां हमने साड़ी को आसानी से पहनने की टिप्स को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में जरूर ट्राई करें अंकिता लोखंडे के ग्लैमरस साड़ी लुक्स