बच्चों को लग गई है नजर, करें ये आसान उपाय


By Arbaaj2023-05-13, 16:32 ISTnaidunia.com

बुरी नजर

अक्सर छोटे बच्चों को किसी न किसी की नजर लग ही जाती है जिस कारण बच्चा हर समय रोता ही रहता है। आइए नजर से छुटकारे के उपायों के बारे में जानें।

नकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुरी नजर एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा होती है जिसका बच्चों से लेकर घर के सभी सदस्यों पर प्रभाव पड़ता हैं।

लाल मिर्च का उपाय

अगर आपके बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो 7 लाल मिर्च को ले और बच्चे सिर से लेकर नीचे तक 7 बार घुमाए। इसके बाद इन सभी लाल मिर्च को आग में जला दें।

नमक का उपाय

नजर के लिए नमक भी काफी कारगार होता है। थोड़े से नमक को मुट्ठी में ले और बच्चे के सिर से लेकर नीचे पैर तक 7 बार इष्ट देव के मंत्र का उच्चारण करें। अब इस नमक को किसी नाली में बहा दें।

नींबू का उपाय

मंगलवार को 7 आधे कटे नींबू में 7 लौंग रखें फिर बच्चे के सिर से लेकर नीचे तक 7 बार घुमाए। इस प्रक्रिया के बाद नींबू को घर से बाहर फेंक दें।

फिटकरी

फिटकरी जलने से भी बच्चे को लगी नजर दूर होती है। इसका ये उपाय है कि फिटकरी से बच्चे की 7 बार नजर उतारे और उसे आग में जला दें।

माथे पर सिंदूर

शनिवार के दिन भगवान हनुमान के मंदिर जाएं और उनके कंधे पर सिंदूर लगाएं, इस सिंदूर को अब बच्चे के माथे पर लगा दें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हनुमान चालीसा पाठ के दौरान नहीं करनी चाहिए ये गलतियां