अक्सर छोटे बच्चों को किसी न किसी की नजर लग ही जाती है जिस कारण बच्चा हर समय रोता ही रहता है। आइए नजर से छुटकारे के उपायों के बारे में जानें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुरी नजर एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा होती है जिसका बच्चों से लेकर घर के सभी सदस्यों पर प्रभाव पड़ता हैं।
अगर आपके बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो 7 लाल मिर्च को ले और बच्चे सिर से लेकर नीचे तक 7 बार घुमाए। इसके बाद इन सभी लाल मिर्च को आग में जला दें।
नजर के लिए नमक भी काफी कारगार होता है। थोड़े से नमक को मुट्ठी में ले और बच्चे के सिर से लेकर नीचे पैर तक 7 बार इष्ट देव के मंत्र का उच्चारण करें। अब इस नमक को किसी नाली में बहा दें।
मंगलवार को 7 आधे कटे नींबू में 7 लौंग रखें फिर बच्चे के सिर से लेकर नीचे तक 7 बार घुमाए। इस प्रक्रिया के बाद नींबू को घर से बाहर फेंक दें।
फिटकरी जलने से भी बच्चे को लगी नजर दूर होती है। इसका ये उपाय है कि फिटकरी से बच्चे की 7 बार नजर उतारे और उसे आग में जला दें।
शनिवार के दिन भगवान हनुमान के मंदिर जाएं और उनके कंधे पर सिंदूर लगाएं, इस सिंदूर को अब बच्चे के माथे पर लगा दें।