वजन कम करने के लिए ऐसे करें केले का सेवन


By Arbaaj01, Jun 2023 02:36 PMnaidunia.com

केला

केला शरीर के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। केले के सेवन से वजन घटाया और बढ़ाया दोनों जा सकता है।

पोषक तत्व

केला कई सारे पोषत तत्व से भरपूर होता है। केले में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, जिंक और पोटेशियम पाया जाता हैं।

सही तरीका

अगर केले को सही तरीके से खाया जाए तो आसानी से वजन कम किया जा सकता है। आइए जानते है केले के सेवन से कैसे वजन कम करें।

चाय

वजन कम करने के लिए केले की चाय का सेवन करें क्योंकि केले में फाइबर पाया जाता है जिसके कारण लंबे समय तक भूख नहीं लगती है।

उबले केले

केले को उबाल कर खाने से भी वजन घटाया जा सकता है। केले को उबालने के बाद उसमें से कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है।

ओटमील

वजन को तेजी से कम करने के लिए आप ओटमील भी खा सकते है। ओटमील के कारण पेट भरा रहता है।

केला और पीनट बटर

केले के साथ पीनट बटर का खाना वजन कम करने के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किडनी के लिए फायदेमंद हैं ये जूस