त्वचा की अच्छी सेहत के लिए क्या करें?


By Sahil27, Sep 2024 06:45 PMnaidunia.com

त्वचा की सेहत सुधारे

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आपको डेली रूटीन में कुछ आदतों को शामिल करना होगा। साथ ही, खानपान का ध्यान रखना होगा।

हेल्दी डाइट लें

पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स का सेवन करने से स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

पर्याप्त पानी पिएं

भरपूर मात्रा में पानी पीने से त्वचा को हाइड्रेट रखा जा सकता है। बता दें कि पानी की कमी होने से चेहरे पर पिंपल बढ़ जाते हैं।

नियमित व्यायाम करें

रोजाना एक्सरसाइज करने से स्किन को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। अगर आपके चेहरे पर कोई दाग-धब्बे हैं तो उसे भी कम किया जा सकता है।

8 घंटे की नींद लें

स्किन को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो रोजाना 8 घंटे की नींद लें। शरीर में नींद की कमी नहीं होगी तो त्वचा संबंधी समस्या भी नहीं होगी।

तनाव प्रबंधन

स्ट्रेस लेवल कम करने के लिए ध्यान और योगासन करें। बता दें कि तनाव का असर भी चेहरे पर नजर आता है और स्किन डल नजर आती है।

फेस मास्क लगाएं

चेहरे पर फेस मास्क लगाएं। शाम के समय मास्क लगाएंगे तो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगी और दाग-धब्बे रहित चेहरा बना रहेगा। 

स्किन केयर रूटीन

त्वचा को साफ रखना चाहते हैं तो स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन क्रीम लगाएं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फायदे