Egg Yolks: अंडे का पीला भाग खाना चाहिए या नहीं, जानें


By Sahil20, Sep 2023 01:42 PMnaidunia.com

अंडे के फायदे

अंडे को सुपरफूड्स कहा जाता है और यह पोषक तत्व से भरपूर होते हैं। सेहत के लिहाज से अंडे का सेवन करना बेहतर माना जाता है।

अंडे का पीला भाग

अंडे के पीले भाग को जर्दी भी कहा जाता है। अंडे के पीले वाले हिस्से में कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी ज्यादा होता है, लेकिन इसमें मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य को कई लाभ पहुंचाते हैं।

दिमाग के लिए फायदेमंद

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंडे की जर्दी में विटामिन, फोलेट, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। दिमाग को तेज करने का काम ये पौष्टिक तत्व करते हैं।

आंखों के लिए फायदेमंद

अंडे की जर्दी में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन एंटीऑक्सिडेंट होता है, जिन्हें आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इतना ही नहीं, अंडे की जर्दी के पोषक तत्व आपको अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं।

अंडे की जर्दी के नुकसान

ऐसा नहीं है कि अंडे की जर्दी खाने से कोई नकुसान नहीं होता है। कुछ लोगों के लिए अंडे का पीला भाग खाना सही नहीं होता है।

हाई कोलेस्ट्रॉल

अंडे की जर्दी बॉडी के ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल पर ज्यादा असर डालती है। इसका ज्यादा सेवन करने से दिल की बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है।

साल्मोनेला का खतरा

अंडे साल्मोनेला से दूषित भी हो सकते हैं। दरअसल, यह एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जिससे फूड पॉइजनिंग होने का खतरा भी पैदा हो सकता है।

एलर्जी का खतरा

कुछ लोगों को अंडा खाने से एलर्जी भी हो सकती है। अगर आपको अंडे खाने से खुजली, सूजन और सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायत हो रही है तो अंडे खाने से बचें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पुरुषों के लिए यह दाल मानी जाती है वरदान