स्पाई यूनिवर्स एक था टाइगर से ही फिल्मी जगत में सक्रिय है। आइए जानते है किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में।
वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों ने एक के बाद एक अपने शानदार कंटेंट से लोगों के दिलों को जीता है। टाइगर से लेकर पठान और कबीर तक ने इस यूनिवर्स में चार चांद लगाए हैं।
2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने टाइगर और जोया को वर्ल्ड लेवल पर पॉपुलर कर दिया था।
अली अब्बास जाफर द्वारा निर्देशित टाइगर जिंदा है एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितिक और टाइगर आमने सामने नजर आए थे।
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान को भी बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली थी। इस फिल्म से शाहरुख ने भी स्पाई यूनिवर्स में एंट्री ली है।
एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार और पठान इस समय प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इन सभी फिल्मों को आप एक ही सब्सक्रिप्शन में देख सकते है।
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 ने भी लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की अभी घोषणा नहीं हुई है।