Ekadashi Vrat Date 2023 : एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं


By Dheeraj Bajpai2023-02-14, 16:10 ISTnaidunia.com

गुरुवार को सुबह 05:33 से है एकादशी

जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है । 16 फरवरी 2023 गुरुवार को सुबह 05:33 से एकादशी है।

इस व्रत को करने से बढ़ेगी सुख-समृद्धि

जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है। सुख-समृद्धि भी बढ़़ती है।

पितर प्रसन्न रहते हैं परिवार वालों से

एकादशी व्रत करने वालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और परिवार वालों से प्रसन्न रहते हैं। यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।

कीर्ति के साथ ही श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है

एकादशी का व्रत करने से सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। श्रद्धा-भक्ति के साथ कीर्ति बढ़ती है। एकादशी के दिन किए हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।

दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें

10 माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगड़े होते हों, तो शांत हो जाएं ऐसा संकल्प करके दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें l

एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए

एकादशी का व्रत न रख सकें तभी भी चावल का त्याग करें। इस दिन जो चावल खाता है, उसे एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है।

बीमारी से मुक्ति के लिए रहें एकादशी व्रत

महीने में 15 दिन में एक एकादशी आती है। इसका व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति व्रत न रखें।

Rang Panchami 2023: जानें कब है रंग पंचमी? यहां जानें शुभ मुहूर्त व धार्मिक महत्व