इलायची के इन टोटकों से मिलेगी सफलता


By Prakhar Pandey2023-03-26, 13:27 ISTnaidunia.com

टोटकों

इलायची के इन टोटकों को अपनाने से मिलेगी सफलता, जीवन में सुख शांति बढ़ाने में आएगा काम।

इलायची

शास्त्रों के मुताबिक हरी इलायची के इन अचूक उपायों से आपके जीवन में सुख -शांति आती है और दरिद्रता भगाने का काम करती हैं।

शिक्षा के लिए

शिक्षा में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को सूर्य ढलने से ठीक 20-30 मिनट पहले बड़ के पत्ते पर 5 अलग प्रकार की मिठाई और 2 छोटी इलायची पीपल वृक्ष के नीचे रखें। 

श्रद्धा भाव

5 प्रकार की मिठाइयां और दो इलायची पीपल के पेड़ के नीचे रखने के बाद अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें, और घर आते समय उसे पीछे मुड़कर न देखें। ऐसे ही लगातार तीन गुरुवार करें।

अड़चन दूर करें

अगर किसी काम में अर्चन आ रही है तो दो इलायची को एक लोटा जल में डालकर उसे उबालकर आधा हो जाने पर इसे बाल्टी में डालकर नहा ले।

ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली

इस मंत्र को इलायची वाली पानी से नहाते वक्त जाप करें। इस टोटके से आपका शुक्र मजबूत होगा और काम में आ रही अड़चन दूर होंगी।

मनचाहा साथी

बृहस्पतिवार के दिन 5 हरी इलायची को पीले रंग के कपड़े में बांधकर किसी गरीब को 5 गुरुवार तक दान करने से मनचाहा साथी मिलता हैं।

नौकरी के लिए

नौकरी और व्यवसाय के लिए हरे कपड़े में इलायची बांधकर सोने से पहले रात में तकिए के नीचे रखकर सोए। ऐसा करके किसी बाहर के इंसान को इलायची खिला दे, इससे आपको सफलता मिलेगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

नवरात्रि में 5 सपनों का होता है विशेष संकेत