इलायची के इन उपायों से घर आएगी खुशहाली


By Ayushi Singh19, Aug 2024 10:01 AMnaidunia.com

इलायची को रसोई में केवल स्वाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि इसके प्रयोग से जीवन में आ रही कई परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इलायची के किन उपायों से घर आएगी खुशहाली-

आती है खुशहाली

अगर किसी कारण से पति के साथ मनमुटाव बढ़ रहा है, तो शुक्रवार के दिन 1 इलायची को कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। शनिवार के दिन इसी इलायची को पीसकर खाने में मिलाएं।इससे दोनों के बीच का मनमुटाव दूर हो सकता है।

ग्रह होते हैं मजबूत

अगर कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो कुछ इलायची के दाने को नहाने के पानी में मिलाकर उस पानी से स्नान करें। ऐसा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं।

मिलती है सफलता

अगर किसी कारण से करियर में मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो इलायची के कुछ दाने रोजाना खाए। ऐसा करने से करियर में सफल होने की संभावना बनती है।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

अगर किसी कारण से जीवन में पैसों की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो तिजोरी में कुछ इलायची को रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन का लाभ होता है।

मिल सकता है प्रमोशन

अगर लंबे समय से नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो तकिए के नीचे कुछ इलायची को रखने से नौकरी में तरक्की मिल सकती है।

आती है बाधा

अगर काम में बार-बार बाधा आ रही है, तो इलायची को अपने काम की जगह पर रखें और वह उस इलायची को खाने के साथ खाएं। ऐसा करने से काम में बाधा नहीं आएगी।

इलायची के इन उपायों को करने से घर में खुशहाली आती है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

भाई को राखी बांधते समय कितनी गांठ बांधनी चाहिए?