YRF स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर कई प्रकार की अपेक्षाएं लगाई जा रही है। फिल्मी पंडितों का मानना हैं कि इस फिल्म से दो बड़े सितारे भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते है।
14 नवंबर 2023 को रिलीज हो रही टाइगर 3 को लेकर पहले से ही फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। 2017 के बाद सलमान भी अपने टाइगर रूप में वापसी कर रहे है।
स्पाई यूनिवर्स में पहले से ही बड़े सितारे शामिल है। इस यूनिवर्स में पहले से ही सलमान के अलावा शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी जैसे सितारे शामिल है।
YRF के स्पाई यूनविर्स में बात की जाए फीमेल स्पाई किरदारों की तो कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण ने टाइगर और पठान में अपने शानदार काम से जगह बनाई है।
वाईआरएफ ने कुछ दिनों पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि आलिया भट्ट भी इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होंगी। यश राज फिल्म ने ऐलान किया हैं कि आलिया भी स्पाई थ्रिलर फिल्म से इस यूनिवर्स में डेब्यू करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर भी इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले है। एनटीआर आने वाली YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट भी नजर आ सकते है।
यश राज की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में मिलने वाले सरप्राइज से हर कोई वाकिफ है। अगर टाइगर 3 से जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट में से कोई भी नजर आता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।
टाइगर 3 से पहले पठान में भी मेकर्स ने सलमान की एंट्री से थियेटर में बैठे लोगों को सरप्राइज कर दिया था। ऐसे में अगर टाइगर 3 में कई बड़े सितारे दिखाई देते हैं तो यह फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।