वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की अब तक कई फिल्में आ चुकी है। इस स्पाई यूनिवर्स में फैंस को एक से बढ़कर एक विलेन देखने को मिले है। आइए जानते हैं कि क्या भविष्य में स्पाई यूनिवर्स के सारे विलेन एक मूवी में आ सकते है या नहीं?
2012 में एक था टाइगर से शुरू हुए वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स आज अपनी बेहतरीन फिल्मों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर छाया रहता है। टाइगर 3 से इस फ्रेंचाइज को इमरानी हाश्मी भी ज्वॉइन कर चुके है।
एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान के बाद अब टाइगर 3 के सिर्फ ट्रेलर ने ही फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। फिल्म में नए विलेन की एंट्री भी लोगों को काफी कमाल की लग रही है।
वॉर फिल्म में टाइगर श्रॉफ, पठान में जॉन अब्राहम और अब टाइगर 3 में इमरान हाश्मी बतौर विलेन नजर आ रहे है। यह तीनों ही YRF के स्पाई यूनिवर्स के सबसे दमदार विलेन रहे है।
वॉर फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने बतौर विलेन ऋतिक रोशन को कमाल की टक्कर दी थी। वॉर में टाइगर ने इतना दमदार किरदार निभाया था कि एक समय के लिए थियेटर में बैठी ऑडियंस को उनसे नफरत होने लगी थी।
25 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पठान में शाहरुख खान के सामने जान अब्राहम नजर आए थे। बतौर विलेन जॉन को भी इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा सराहा गया था।
टाइगर 3 से यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री कर रहे इमरान हाश्मी भी ट्रेलर में काफी दमदार विलेन लग रहे है। फिल्म की रिलीज के बाद ही यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वो आगे कितने प्रासंगिक साबित होंगे।
वार फिल्म के अंत में टाइगर श्रॉफ की डेड बॉडी नहीं दिखाई गई हैं जबकि पठान में भी जॉन अब्राहम को शाहरुख सिर्फ खाई में फेंकते है। टाइगर 3 के बाद जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ और इमरान के साथ आने की अफवाह हकीकत हो सकती है।