Use of Eno: ईनो है बड़े काम की चीज़, इन कामों में करें उपयोग


By anil Singh Tomar24, Feb 2023 01:54 PMnaidunia.com

किस लिए उपयोग होता है ईनो का

ईनो पेट में दर्द या एसिडिटी की समस्या में उपयोग करते है। ईनो के उपयोग से पेट की गैस भी खत्म हो जाती है। लेकिन ईनो का उपयोग अन्य कामों को आसान बना सकता है।

ईनो से करें ज्‍वेलरी क्‍लीन

ईनो की मदद से डेली पहनी जाने वाली सोने और चांदी की ज्‍वेलरी की सफाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में ईनो डालें और ज्वेलरी डाल दें। 15 मिनट बाद ज्वेलरी चमक जाएगी।

बर्तनों के दाग हटाए

बर्तन जल गए हैं तो ईनो का प्रयोग कर सकते हैं। एक टब में गर्म पानी भरें और तीन चार पाउच ईनो डालें और जले बर्तन डाल दें। सुबह नीबू और नमक से बर्तनों को साफ करें। बर्तन चमक जाएंगे।

जूतों की बदबू हटाए

अगर आपके जूतों से बदबू आती है तो आप जूतों के अंदर एक पाउच ईनो का डालें और रात भर छोड़ दें। जूते की बदबू गायब हो जाएगी।

प्‍याज की बदबू हटाने के लिए

प्‍याज काटने के बाद अगर हाथों से प्‍याज की बदबू आ रही हो तो आप थोड़ा सा ईनों लेकर अपने हाथों पर रगड़ें और पानी से साफ कर लें। हाथ से प्याज की महक गायब हो जाएगी।

दांतो को भी चमकाए

ईनो से यदि आप मंजन करते हैं तो आपके दांत भी चमक जाएंगे। खासतौर से गुटखा और तंबाकू खाने वालों के दांत गंदे होते हैं। वे दांत ईनो से साफ हो जाएंगे और चमकने लगेंगे।

बर्च न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकता है, इन रोगों को भी भगाता है दूर