Esha Gupta: ईशा गुप्ता के ब्लैक लुक ने फैंस पर गिराई बिजलियां


By Ekta Sharma2022-10-08, 12:52 ISTnaidunia.com

रियल लाइफ बोल्डनेस

फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक ईशा गुप्ता हर जगह अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी है।

ईशा का वायरल लुक

स्क्रीन के साथ-साथ ईशा गुप्ता ऑफस्क्रीन भी रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। हाल ही में ईशा का नया लुक सामने आया है।

पार्टी में पहुंची ईशा

अपने इस लेटेस्ट लुक में ईशा काफी शानदार लग रही थी। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

सेंटर ऑफ अटेंशन ईशा

दरअसल ईशा देर रात के एक पार्टी अटेंड करने पहुंची थी। इस पार्टी में ईशा सेंटर ऑफ अटेंशन रही।

ब्लैक बाॅडीकाॅन में एक्ट्रेस

ईशा के लुक से किसी की भी नजर नहीं हट रही थी। ब्लैक बॉडीकॉन में वे काफी हॉट लग रही थीं।

Mahakal Lok: महाकाल लोक में भगवान शिव की गाथा