गर्मियों में पसीना आना आम बात है। कुछ लोगों को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती और दूसरों की तुलना में ज्यादा पसीना आता है।
लेकिन इस पर ध्यान देना जरुरी है, क्योंकि ज्यादा पसीना आना शरीर के अंदर छिपी किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
अगर शरीर में थायराइड हार्मोन का लेवल बढ़ता है, तो शरीर के कई फंक्शन तेज हो जाते हैं। इसमें ज्यादा पसीना आना भी शामिल है।
हृदय से जुड़ी बीमारियों के दौरान पसीना आना आम लक्षण माना जाता है। हार्ट फेलियर से पहले भी लोगों को तेज पसीना आता है।
कैंसर के मरीजों में ज्यादा पसीना आने के लक्षण दिखते हैं। कीमो, दवाओं या इन्फेक्शन की वजह से ज्यादा पसीना आ सकता है।
डायबिटीज के रोगियों को भी ज्यादा पसीना आता है। ब्लड शुगर ज्यादा बढ़ा हुआ हो, तो पसीने की ग्रंथियों ज्यादा सक्रिय हो सकती हैं।
कुछ मानसिक विकार, जैसे चिंता, मानसिक तनाव, एंग्जायटी डिसऑर्डर आदि की वजह से भी ज्यादा पसीना आ सकता है।