Eyebrow Tips: आइब्रो को बनाना है काली और घनी, तो अपनाएं ये उपाय


By Kushagra Valuskar2023-02-16, 15:09 ISTnaidunia.com

कच्चा दूध

रुई की सहायता से कच्चे दूध को आइब्रो पर लगाएं। ऐसा करने से भौंहें काली और चमकदार बनेगी।

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल आपकी आइब्रो को काला और मजबूत बनाता है। कैस्टर ऑयल में प्रोटीन, फैटी एसिड और विटामिन होता है।

नारियल तेल

अगर आप मोटी और काली आइब्रो चाहती हैं तो नारियल तेल से मसाज करें।

ऑलिव ऑयल

रोजाना 5 मिनट तक ऑलिव ऑयल से मसाज करने पर आइब्रो की ग्रोथ बढ़ने लगेगी।

प्याज का रस

अगर आप घनी और काली भौंहें पाना चाहते हैं तो प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल

घनी और काली आइब्रो के लिए आप एलोवेरा जेल का इसतेमाल कर सकती हैं।

Mahamrityunjaya mantra: महामृत्युंजय मंत्र से होते हैं ये 5 बड़े फायदे