भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल सात जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है।
इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले के जरिये न केवल टेस्ट क्रिकेट की चैंपियन टीम का पता चल सकेगा बल्कि क्रिकेट की दो पावरहाउस टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला भी देखने मिलेगा।
इस महामुकाबले के जरिये कई क्रिकेटरों की नजरें अपने व्यक्तिगत रिकार्ड्स पर भी रहेंगी।
अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने से महज एक कैच दूर हैं। वहीं भारत के लिए इस फार्मेट में 5000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 69 रन चाहिए।
विराट कोहली 88 रन बनाने के साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली 21 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लेंगे। वहीं वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फार्मेट में कुल 5000 रन पूरे करने से महज 55 रन दूर हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर लेंगे। यह उनका 50वां टेस्ट मैच होगा।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 208 रन चाहिए।
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बना लेते हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के 17वें और आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चार विकेट लेते ही भारत के खिलाफ 50 विकेट पूरे कर लेंगे। वहीं मिचेल स्टार्क को इसके लिए छह विकेट चाहिए।