रातभर में रूखी त्वचा को हो जाएगी मुलायम, सोने से पहले करें ये काम


By Ritesh Mishra31, Dec 2024 06:05 PMnaidunia.com

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। ड्राई स्किन की वजह से चेहरे पर खुजली और जलन की समस्या भी होने लगती है।

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन चेहरे का ग्लो भी कम कर देती है। दरअसल, जब त्वचा पर सीबम का उत्पादन कम होता है, जो इससे स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसे में ड्राई स्किन से बचने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानें इससे कैसे बचें?

नारियल तेल

अगर सर्दियों में आपकी स्किन ड्राई हो गई है तो आप चेहरे पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है।

हल्के हाथों से करें मसाज

इसके लिए आप रात को सोने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदें अपने चेहरे पर अप्लाई करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें।

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है।

ड्राई स्किन के लिए बादाम का तेल

इसके लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर उसपर कुछ तेल की बूंदें अपने चेहरे पर अप्लाई करें और फिर हल्के हाथों से मालिश करें।

शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व पाएं जाते हैं, जो त्वचा को क्लीन और हेल्दी रखते हैं, यह स्किन के लिए प्राकृतिक हाइड्रेटर के रूप में काम करता है। जिससे त्वचा में निखार आता है।

शहद लगाएं

चेहरे पर एक पतली परत शहद की लगाएं और इसे रातभर रहने दें, सुबह उठकर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा कभी शुष्क नहीं होगी।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

नए साल पर अपनों को ये खास संदेश से दें शुभकामनाएं