हर महीने में अमावस्या आती है, लेकिन फाल्गुन माह की अमावस्या का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। इस बार यह अमावस्या 10 मार्च यानी रविवार को मनाई जाएगी।
फाल्गुन माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 9 मार्च, शनिवार की शाम 6 बजकर 16 मिनट से होगी। अमावस्या की समाप्ति 10 मार्च दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर होगी।
वास्तु शास्त्र में अमावस्या के लिए कुछ खास फिटकरी के उपायों के बारे में बताया गया है। यदि व्यक्ति इन उपायों को अपनाते हैं तो जीवन की ज्यादातर परेशानियां दूर हो जाती हैं।
लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना करने वालों को फिटकरी को कटोरी में रखकर बाथरूम में रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी को हर महीने बदलते रहें।
फाल्गुन अमावस्या के दिन सुबह नहाते समय पानी में फिटकरी मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नकारात्मकता दूर करने के लिए अमावस्या की रात को फिटकरी को लेकर घर के सभी कमरों में घूमें। ऐसा करने के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
घर के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में लपेटकर भी आप फिटकरी बांध सकते हैं। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि में इजाफा देखने को मिलेगा।
फिटकरी से जुड़े उपाय सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई जानकारी के जरिए हमारी तरफ से कोई भी दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि अमावस्या पर फिटकरी के उपाय अपनाने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ