घर में सिंदूर का गिरना शुभ या अशुभ


By Ayushi Singh22, Dec 2024 06:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है और महिलाओं के श्रृंगार का एक हिस्सा भी माना जाता है। आइए जानते हैं कि घर में सिंदूर का गिरना शुभ या अशुभ-

माना जाता है अशुभ

अगर घर मे सिंदूर गिरता है, तो इसे अशुभ माना जाता है और जीवन में परेशानी आने का संकेत मिलता है।

कुछ अंश गिर जाए

वहीं, दूसरी ओर सिंदूर लगाते समय जमीन पर कुछ अंश गिर जाता है, तो इसे अशुभ नहीं माना जाता है, लेकिन तभी लोग इससे परेशान होते हैं।

सिंदूर दानी छूटना

अगर सिंदूर लगाते समय सिंदूर दानी छूट जाती है, तो इसे अशुभ माना जाता है और इसका असर सीधे वैवाहिक जीवन पर ही पड़ता है।

मिलने वाला है अशुभ समाचार

अगर पूजा के दौरान सिंदूर गिर जाता है, तो इससे जीवन में अशुभ समाचार मिलता है और वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ सकता है।

पैर पर सिंदूर गिरना

अगर जल्दबाजी में सिंदूर पैरों पर गिर जाता है, तो इसे शुभ और अशुभ नहीं मानेगें बल्कि अपने साथी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

कुंवारी कन्या पर सिंदूर गिरना

अगर किसी कुंवारी कन्या पर सिंदूर गिरता है, तो इसे शुभ माना जाता है और उसके विवाह के योग जल्दी बनते हैं।

घर में सिंदूर का गिरना शुभ या अशुभ दोनों होते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सकारात्मक ऊर्जा के लिए इन 5 यंत्रों को घर में कहां रखें?