By Prakhar Pandey2023-04-19, 14:32 ISTnaidunia.com
फोटो
हर लम्हा हर वक्त नहीं होता हैं, इसलिए उसे संजोने का सबसे बेस्ट तरीका हैं कि उनकी फोटोज खींच लेना और उन्हें संजो लेना। आइए जानते हैं फैमिली फोटो को घर की किस दिशा में लगाना चाहिए।
फैमिली फोटो
परिवार के साथ बिताए हर एक पल बेशकीमती होते हैं, ऐसे में अगर हम उन कुछ लम्हों की फोटोज को अपने घर की दीवारों पर लगा रहे है तो वास्तु का खास ख्याल रखना चाहिए।
वास्तु
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर फोटो को सही दिशा में न लगाया जाए तो घर में दुर्भाग्य आता हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि फैमिली फोटो किस दिशा में लगाई जाएं।
दिशा
फैमिली फोटो लगाने की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम दीवार की दिशा हैं। दक्षिण पश्चिम दिशा पर तस्वीर लगाने से रिश्तों में मधुरता आती हैं और रिश्ते मजबूत रहते हैं।
कहां न लगाए
घर में अगर आप फैमिली फोटो लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि घर के उत्तरी या पूर्वी कोने में न लगाएं। ऐसा करने से घर के सदस्यों पर दुर्भाग्य आता हैं।
आग
अगर आपकी फैमिली फोटो किसी ट्रिप की हैं और वह आग से संबंधित है तो इसे दक्षिण दीवार पर लगाना सही रहेगा।
पानी
वही अगर फोटो में पानी तत्व हैं तो इसे घर की उत्तरी दीवार पर लगाना भी उचित माना जाता हैं।
तस्वीरें
तस्वीरें यादो का पिटारा होती हैं, ऐसे में अगर आपकी एक भी फैमिली फोटो नहीं हैं तो जरूर क्लिक करवाएं और उसे हमेशा संजो कर रखें। फोटोज का होना जरूरी हैं क्योंकि इंसान के जाने के बाद बस यादें रह जाती हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ