भारत के राज्यों में एक राज्य गोवा हैं, जो अपने पर्यटक स्थलों के कारण लोगों में मशहूर हैं। जहां लोग बड़ी संख्या में पर मौसम में आते हैं।
गोवा राज्य बीचों के लिए जाना जाता हैं। यहां जाना और बीच का आनंद न उठाना मतलब जाने का कोई फायदा नहीं है।
लेकिन क्या आपको पता है कि गोवा में बीच के अलावा भी कई शानादर वॉटरफॉल मौजूद हैं। इन वॉटरफॉल को घूमने के बाद मजा आ जाएगा।
गोवा में स्थित बामनूडो वॉटरफॉल सर्दियों के लिए सबसे शानदार माना जाता है। यहां पर जाने के लिए किसी लंबे ट्रैकिंग की जरूरत भी नहीं होती है।
पर्यटकों के लिए नेत्रावली वॉटरफॉल काफी आकर्षित रहा हैं। वाॉटरफॉल का आनंद लेने के लिए गोवा का नेत्रावली वॉटरफॉल परफेक्ट है।
गोवा का दूधसागर वॉटरफॉल के बेहद ही सुंदर है। वॉटरफॉल प्रेमियों के लिए यह जगह काफी शानदार है।
अगर गोवा जा रहे है, तो इन वॉटरफॉल का जरूर लुत्फ उठाना चाहिए। इन वॉटरफॉल को देखने आ गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में जा सकते है।