फर्जी और द फैमिली मैन में क्या है कनेक्शन?


By Prakhar Pandey22, Dec 2023 08:59 AMnaidunia.com

दमदार वेब शोज

फर्जी और द फैमिली दोनों ही एक दमदार वेब शो है। ओटीटी पर सफलता के बाद जल्द ही दोनों के अगले पार्ट भी रिलीज हो सकते है। आइए जानते है इन दोनों वेब शोज के बीच के कनेक्शन के बारे में।

द फैमिली मैन

द फैमिली मैन एक स्पाई थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। मनोज वाजपेयी स्टारर इस वेब शो के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है।

फर्जी

2022 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई फर्जी भी एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस वेब शो का दूसरा सीजन 2024 में आ सकता है। शाहिद कपूर स्टारर इस वेब शो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

प्राइम वीडियो पर मौजूद

फर्जी और द फैमिली मैन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है। फैमिली मैन का पहला और दूसरा सीजन प्राइम पर उपलब्ध है।

डायरेक्टर

फर्जी और द फैमिली मैन दोनों ही वेब शोज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। ऐसे में अगर इन दोनों वेब शोज के बीच कनेक्शन मिल जाए तो यह बड़ी बात नहीं है।

दोनों वेब शोज में कनेक्शन

फर्जी के पहले सीजन में विजय सेतुपति का किरदार एक सीन में फोन पर मनोज वाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी से मदद मांगते हुए दिखाया गया है।

साथ आ सकते है नजर

ऐसे में अगर इन दोनों वेब शोज के किसी भी सीजन में विजय और मनोज वाजपेयी साथ नजर भी आ जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

क्यों हो सकता है कनेक्शन?

इन दोनों वेब शोज के निर्देशक भी सेम है और साथ ही, फर्जी में श्रीकांत का हिंट छोड़ना भी इस सीरीज की आने वाली वेब शोज के बीच कनेक्शन की ओर इशारा करता है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Madhuri Dixit Look: ट्रेडिशनल लुक में ऐसे आएगा माधुरी सा निखार