टी20 में सबसे तेज गति से हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज


By Prakhar Pandey08, Aug 2023 05:29 PMnaidunia.com

डेविड मलन

इंग्लैंड के लिए खेलते हुए डेविड मलन ने मात्र 24 मैच की 24 पारियों में हजार पूरे किए थे।

बाबर आजम

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने एक हजार रन पूरे किए थे। 26 मैचों में बाबर ने एक हजार रन पूरे किए थे।

डेवन कॉनवे

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 2020 में हजार रन पूरे किए थे। कॉनवे ने 29 मैचों की 26 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया था।

विराट कोहली

विराट कोहली ने 29 मैच की 27 पारियों में हजार रन पूरे किए थे। 2 अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने ये रिकॉर्ड बनाया था।

एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने 29 मैच की 27 पारियों में एक हजार रन बनाए थे। फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 2017 में हजार रन पूरे किए थे।

केएल राहुल

केएल राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 1000 रन पूरे किए थे। इस कीर्तिमान को हासिल करने में राहुल को 29 पारियां लगी थी।

मोहम्मद रिजवान

2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए रिजवान ने 31 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मैनचेस्टर के ग्राउंड पर अपने हजार रन पूरे किए थे।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने हजार रन पूरे किए थे। हजार रन तक पहुंचने के लिए सूर्या को 31 पारियां लगी थी।

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के बल्लेबाज पीटरसन ने 32 मैच की 32 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर के मैदान में भारत के खिलाफ उन्होंने यह कीर्तिमान रचा था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ODI World-Cup 2023: इन खिलाड़ि‍यों के लिए हो सकता है आखिरी