Fatty Liver को हल्के में लेना पड़ेगा भारी, ऐसे करें बचाव


By Ritesh Mishra26, Feb 2025 04:03 PMnaidunia.com

आजकल के व्यस्त जीवन शैली में फैटी लीवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। शुरुआत में लोग इस मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते है, लेकिन इसके बढ़ने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

फैटी लिवर के लक्षण और उपाय

लीवर में फैट जमा होने पर व्यक्ति को उल्टी और जी मचलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको फैटी लिवर की लक्षण और बचाव के उपाय बताएंगे।

फैटी लिवर के लक्षण

फैटी लीवर की परेशानी होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखते हैं, जिन्हें गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसमें थकान, भूख कम लगना, पेट में दर्द होना और आंखों का पीलापन शामिल है।

फैटी लिवर से बचाव कैसे करें?

फैटी लिवर से बचाव करने के लिए अपना खानपान पर विशेष ध्यान दे। इससे बचने के लिए अपनी डाइट में सब्जियां, फल और साबुत अनाज खाएं।

रोजाना व्यायाम करें

फैटी लिवर की समस्या होने पर नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। इससे इस परेशानी में आराम मिलता है।

शराब से करें परहेज

फैटी लिवर की परेशानी होने पर शराब को गलती से भी हाथ नहीं लगाना चाहिए। इससे परेशानी बढ़ सकती है।

डायबिटीज पर नियंत्रण

यदि आपको डायबिटीज की समस्या है, तो उसे नियंत्रित रखने के लिए अपनी दवाइयां और जरूरी परहेज करें। ऐसा न करने से फैटी लिवर की समस्या बढ़ सकती है।

इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

वजन कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?