By Prakhar Pandey2023-03-30, 08:42 ISTnaidunia.com
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जहां लोगों को एंटरटेन करने का काम करती हैं। वहीं एक सच यह भी है की इसके कुछ सामने न आने वाली बातों के चलते सितारें सुसाइड भी कर लेते हैं।
अकांक्षा दूबे
26 मार्च 2023 को खबर आयी की भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दूबे वाराणसी के होटल में मृत पाया गया था। एक्ट्रेस की मौत का वजह अभी तक सामने नहीं आयी हैं।
वैशाली ठक्कर
30 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने फांसी लगा सुसाइड किया था। वैशाली की मौत का कारण उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी का उनका घर न बसने देना था। वो वैशाली को ब्लैकमेल करते थे।
तुनीशा शर्मा
महज 20 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस तुनीशा ने भी 20 वर्ष में सुसाइड किया था।
प्रत्यूषा बनर्जी
लव लाइफ में तनाव के चलते प्रत्यूषा बनर्जी ने भी 24 वर्ष की उम्र में सुसाइड किया था। बालिका वधू शो से प्रत्यूषा को काफी प्रसिद्धि मिली थी।
प्रीक्षा मेहता
25 वर्ष की उम्र में साल 2020 में प्रीक्षा ने लॉकडाउन की वजह से काम न मिलने पर तनाव का शिकार हो गयी थी, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया। प्रीक्षा क्राइम पेट्रोल शो में भी काम कर चुकी हैं।
चित्रा कामराज
लंबे समय तक तनाव में रहने के बाद साउथ एक्ट्रेस चित्रा कामराज ने भी 28 वर्ष की उम्र में सुसाइड कर लिया था।
पल्लवी डे
लव लाइफ में तनाव के चलते पल्लवी डे ने भी सुसाइड कर लिया था। बंगाली टीवी एक्ट्रेस ने मई 2022 में मात्र 25 साल की उम्र में सुसाइड किया था।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारीयों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
काली मिर्च के इन टोटकों से आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार