Feng Shui Tips: करियर में मनचाही तरक्की के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Sahil09, Oct 2023 08:00 AMnaidunia.com

फेंगशुई के उपाय

करियर से लेकर लव लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए फेंगशुई के उपायों को लाभकारी माना जाता है। कई बार ऐसा होता है कि अच्छी स्किल के बाद भी करियर में सफलता नहीं मिलती है।

व्यावसायिक जीवन की बाधाएं

अगर आपको व्यावसायिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो फेंगशुई के उपाय को अपना सकते हैं। ऐसा करने से तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे।

वर्ल्ड मैप लगाएं

फेंगशुई के अनुसार, कमरे की उत्तर दिशा में वर्ल्ड मैप लगाना शुभ होता है। इससे करियर से संबंधित लक्ष्यों को हासिल करने में आसानी होगी।

अलमारी को व्यवस्थित रखें

कमरे या बेडरूम की अलमारी को व्यवस्थित रखना बेहद जरूरी होता है। सभी दस्तावेजों और चीजों को संभालकर अलमारी में रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यावसायिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें ये चीजें

सुख-समृद्धि के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा का विशेष ध्यान रखें। घर का माहौल सकारात्मक बनाए रखने के लिए इस दिशा में कछुआ, बैंबू प्लांट और ड्रीम क्रैचर जैसे लकी आइटम्स रख सकते हैं।

वर्कस्पेस का भी रखें ध्यान

फेंगशुई में उल्लेख है कि कार्यक्षेत्र में अपने वर्कस्पेस की साफ-सफाई का अच्छे से ध्यान रखें। आपके टेबल पर कोई भी वास्तु दोष नहीं होना चाहिए।

फेंगशुई हाथी

रोजगार में तरक्की के लिए आप कार्यक्षेत्र में फेंगशुई हाथी रख सकते हैं। मान्यता के मुताबिक, ऐसा करने से आपको सभी कार्यों में सफलता मिल जाएगी।

लकी कैट को रखें

फेंगशुई में तरक्की के लिए लकी कैट को रखना भी शुभ माना जाता है। इस कैट को आप घर या ऑफिस में रख सकते हैं, जिससे करियर में सफलता के मार्ग खुल सकते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अक्टूबर में हुई बच्चियों के अ(A) से रखें ये प्यारे नाम, जानें नाम का अर्थ