Fighter Box Office Collection: सोमवार आते ही लुढ़का फाइटर का कलेक्शन


By Prakhar Pandey30, Jan 2024 11:49 AMnaidunia.com

फाइटर फिल्म

फाइटर फिल्म ने रिलीज के बाद से ही 2024 में लगातार कमाई के रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइए जानते है वर्किंग डे पर कैसा रहा है फाइटर का कलेक्शन?

बॉक्स ऑफिस पर कमाई

फाइटर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रिपब्लिक डे वीकेंड तक अच्छा कलेक्शन कर रही थी। लेकिन सोमवार आते ही फिल्म की कलेक्शन में गिरावट आई है।

फर्स्ट डे कलेक्शन

फाइटर ने 25 जनवरी को अपने ओपनिंग डे पर करीब 22 करोड़ की कमाई की थी। फर्स्ट डे कलेक्शन के हिसाब से यह साल 2024 की एक बड़ी फिल्म थी।

रिपब्लिक डे पर मोटी कमाई

रिपब्लिक डे के मौके पर फाइटर ने मोटी कमाई की थी। रिलीज के अपने दूसरे दिन फाइटर ने 39.5 करोड़ की कमाई की थी।

पहला शनिवार

ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर ने अपने पहले शनिवार पर 27.5 करोड़ की कमाई की थी। रिपब्लिक डे वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी।

फींका रविवार

फाइटर के लिए रविवार भी फीका साबित हुआ था। मूवी ने अपने पहले संडे पर 29 करोड़ ही कमाए थे। हालांकि, यह शनिवार के कलेक्शन से अधिक रहा था।

सोमवार को लुढ़का कलेक्शन

सोमवार के दिन फाइटर के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। फाइटर ने सोमवार के दिन मात्र 8 करोड़ ही कमाए थे। अपने शुरुआती 5 दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

टोटल कलेक्शन

फाइटर ने शुरुआती 5 दिनों में 126 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। यह एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। मूवी में देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पित एयरफोर्स की फिक्शन स्टोरी दिखाई गई है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जैस्मिन भसीन की अदाओं से नहीं हटेगी नजरें