फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते है बॉक्स ऑफिस पर पहले कैसा रहा है फाइटर का प्रदर्शन?
किसी भी फिल्म के लिए ओपनिंग डे काफी ज्यादा मायने रखता है। अगर फर्स्ट डे पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर ले तो मेकर्स में आत्मविश्वास बढ़ जाता है।
फाइटर को लेकर अब तक क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू ही आ रहे है। मूवी में लोग ऋतिक, दीपिका और अनिल की एक्टिंग की भी लोग काफी तारीफ कर रहे है।
सैकनिल्क के अनुसार, फाइटर ने अपने पहले दिन पर करीब 22 करोड़ की ओपनिंग ली है। फिल्म वर्किंग डे पर रिलीज हुई थी, जिसका असर इसकी कमाई पर भी दिख रहा है।
गुरुवार के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड का भरपूर फायदा मिलने वाला है। पिछली साल पठान को भी रिपब्लिक डे वीकेंड का फायदा मिला था।
वीकेंड पर फाइटर को जबरदस्त फायदा मिल सकता है। तीन दिन लंबे वीकेंड पर फिल्म को एडवांस बुकिंग और खिड़की टिकट के जरिए भी फायदा हो सकता है।
ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। लंबे समय बाद ऋतिक किसी मास फिल्म का हिस्सा बने है।
फाइटर साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है। अब देखना होगा कि फाइटर बॉक्स ऑफिस पर आने वाला समय में कैसा व्यापार करती है।