Fighter Box Office Collection: 2024 में फाइटर को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग


By Prakhar Pandey26, Jan 2024 11:51 AMnaidunia.com

फाइटर फिल्म

फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते है बॉक्स ऑफिस पर पहले कैसा रहा है फाइटर का प्रदर्शन?

ओपनिंग डे

किसी भी फिल्म के लिए ओपनिंग डे काफी ज्यादा मायने रखता है। अगर फर्स्ट डे पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर ले तो मेकर्स में आत्मविश्वास बढ़ जाता है।

कैसे है फिल्म?

फाइटर को लेकर अब तक क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू ही आ रहे है। मूवी में लोग ऋतिक, दीपिका और अनिल की एक्टिंग की भी लोग काफी तारीफ कर रहे है।

फर्स्ट डे कलेक्शन 

सैकनिल्क के अनुसार, फाइटर ने अपने पहले दिन पर करीब 22 करोड़ की ओपनिंग ली है। फिल्म वर्किंग डे पर रिलीज हुई थी, जिसका असर इसकी कमाई पर भी दिख रहा है।

रिपब्लिक डे वीकेंड

गुरुवार के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड का भरपूर फायदा मिलने वाला है। पिछली साल पठान को भी रिपब्लिक डे वीकेंड का फायदा मिला था।

वीकेंड का दिन

वीकेंड पर फाइटर को जबरदस्त फायदा मिल सकता है। तीन दिन लंबे वीकेंड पर फिल्म को एडवांस बुकिंग और खिड़की टिकट के जरिए भी फायदा हो सकता है।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। लंबे समय बाद ऋतिक किसी मास फिल्म का हिस्सा बने है।

साल 2024 की बड़ी फिल्म

फाइटर साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है। अब देखना होगा कि फाइटर बॉक्स ऑफिस पर आने वाला समय में कैसा व्यापार करती है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्लाइमैक्स से पहले बदल जाती है इन फिल्मों की स्टोरी