शोमैन राजकपूर ने अपनी कई फिल्मों के गाने भेड़ाघाट में शूट किए


By Mukesh Vishwakarma2022-12-16, 12:22 ISTnaidunia.com

फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग

इन दिनों यहां शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग की जा रही है।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही है फिल्म

राजकुमार निर्देशित फिल्म रिटर्न टिकट के लिए भेड़ाघाट और बंदरकूदनी में फिल्मी शाट लिए गए।

फिल्म अशोका की शूटिंग

इसके पहले भेड़ाघाट में शाहरुख खान के बैनर रेड चिली के अंतर्गत फिल्म अशोका की शूटिंग की गई थी। फिल्म की हीरोइन करीना कपूर ने यहां शूट किया था।

ऋतिक रोशन ने की थी शूटिंग

फिल्म मोहन जोदाड़ो के लिए ऋतिक रोशन भी भेड़ाघाट आ चुके हैं।

राजकपूर ने फिल्माए कई गाने

शोमैन राजकपूर ने फिल्म जिस देश में गंगा बहती है और ओ बसंती पवन पागल... गाने की शूटिंग भेड़ाघाट में ही की थी, जिसे पद्मिनी पर फिल्माया गया था।

Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा मुलायम रखना है तो आजमाएं ये ब्यूटी टिप्स