Filmfare OTT Awards: रॉकेट बॉयज को मिला बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड, देखिए विनर्स लिस्
By Ekta Sharma2022-12-22, 18:01 ISTnaidunia.com
बेस्ट फिल्म दसवीं
इस बार ओटीटी की बेस्ट फिल्म का अवाॅर्ड दसवीं को मिला है। वहीं अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर चुना गया है। इसी के साथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म का पुरस्कार अनिल कपूर को मिला है।
पंचायत सीरीज
वहीं सबसे लोकप्रिय ओटीटी सीरीज में से एक पंचायत सीरीज के कलाकारों नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और रघुवीर यादव को भी अवाॅर्ड मिला।
बेस्ट एक्टर्स अवॉर्ड
पंचायत के लिए रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड, नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल अवॉर्ड और जितेंद्र कुमार को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स मेल का अवाॅर्ड मिला।
रॉकेट बाॅयज को मिले छह अवाॅर्ड
सोनी लीव की रॉकेट बॉयज ने भी छह अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनमें बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीरीज, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन सीरीज, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के अवाॅर्ड मिले हैं।
बेस्ट सीरीज रॉकेट बाॅयज
इसके साथ ही रॉकेट बॉयज को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट वीएफएक्स का अवाॅर्ड भी मिला है। साल 2022 की बेस्ट ओटीटी सीरीज रॉकेट बॉयज को चुना गया है।
WhatsApp Business: क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप बिजनेस के फायदे