कई लोगों को पजल्स, ऑप्टिकल इल्यूजन या ब्रेन टीजर्स जैसी माइंड एक्टिविटीज सुलझाने में काफी मजा आता है।
ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझाने से दिमाग तो तेज होता ही है, साथ ही यह स्वस्थ भी रहता है।
ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर आज हम आपके सामने लेकर आए हैं।
तस्वीर में आपको सूखा पेड़ नजर आ रहा होगा। अगर इसे ध्यान से देखा जाए, तो इस पेड़ के बीच कहीं तीन खरगोश छिपे हुए हैं।
इन खरगोश को ढूंढना सबके बस की बात नहीं। इस तस्वीर में छिपे इन खरगोशों को बेहद कम लोग ही ढूंढ पा रहे हैं।
आप भी अपने दिमाग का टेस्ट लीजिए और तस्वीर में छुपे खरगोश को ढूंढ निकालिए।
अगर आपको अभी तक इस तस्वीर में छुपे खरगोश नहीं दिखे तो आपको अपनी पारखी नजरों का इस्तेमाल करना होगा।
इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको सूखे पेड़ की टहनियों के बीच में खरगोश जैसी आकृतियां नजर आ रही होंगी।
पेड़ के ऊपर बाएं तरफ पहला खरगोश छिपा हुआ है। वहीं, इससे थोड़ा नीचे दाएं तरफ दूसरा और फिर इससे नीचे बाएं तरफ तीसरा खरगोश बना हुआ है।