Fitness Tips: बिना जिम जाए खुद को ऐसे रखें फिट


By Hemraj Yadav01, Jan 2023 02:45 PMnaidunia.com

वर्कआउट के फायदे

वर्कआउट करने के कई फायदे हैं, इससे बीमारियों से बचने के साथ इंसान खुद को भी फिट रख सकता है। इससे एकाग्रता बनी रहती है और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सही एक्टिविटी चुनें

ज्यादा उम्र हो तो कम जंप वाले व्यायाम चुनें। ये आपके ज्वाइंट को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और इंजूरी से बचे रहेंगे। आप एक्टिविटी चुनने में डाक्‍टर की सहायता ले सकते हैं।

साइकिलिंग करें

आप साइकिलिंग कर सकते हैं। इससे ब्‍लड फ्लो अच्‍छा होता है और मसल्‍स स्‍ट्रेंथ बढ़ता है। आप योगा, स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग, स्वीमिंग, टेनिस, गोल्‍फ में भी हिस्‍सा ले सकते हैं।

जागिंग करें

कुछ देर जागिंग कर सकते हैं, लेकिन इसका ध्‍यान रखें कि अच्‍छी क्‍वालिटी के जूते पहने हों। जागिंग करते वक्‍त धीरे-धीरे दौड़ें। ऐसा करने से ज्‍वाइंट की समस्‍या दूर रहेगी।

डांस स्टेप करें

आप डांस स्‍टेप की मदद से भी खुद को फिट रख सकते हैं। इसके लिए घर पर म्‍यूजिक लगाएं और अपने पसंद का डांस करें। चाहें तो जुंबा क्‍लास भी जा सकते हैं।

वाकिंग करें

वाकिंग करने से आपका स्‍टैमिना बढ़ेगा और आपके लोअर बाडी मसल्‍स मजबूत होंगे। वाकिंग से हड्डी की बीमारी होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है।

Home Remedies: कान में दर्द से राहत दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे