तिजोरी में रखें 1 फूल, धन की होगी बरसात


By Arbaaj28, Jan 2024 12:04 PMnaidunia.com

तिजोरी

घर में रखी तिजोरी काफी अहम होती है। तिजोरी में लोग पैसों के अलावा ज्वेलरी को भी रखते है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों से तिजोरी खाली भी हो जाती है।

तिजोरी में फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिजोरी में कुछ चीजों को रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में फूल भी रखा जा सकता है।

फूल रखना शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी में कई फूलों को रखना शुभ और फलदायी माना जाता है। इन्हीं में से आज एक शुभ फूल के बारे में बात करेंगे।

कदंब का फूल

कदंब का फूल देवी-देवताओं का प्रिय फूल माना जाता है। कदंब का फूल भगवान कृष्ण और धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रिय है।

बरसेगा धन

अगर आप घर की तिजोरी में कदंब के फूल को रखते है, तो इससे आपके तिजोरी में धन बढ़ सकता है क्योंकि ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

आर्थिक तंगी से निजात

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है, तो घर की तिजोरी में कदंब का फूल जरूर रखें। इस फूल को तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी से निजात पाया जा सकता है।

ग्रह दोष से छुटकारा

अगर आपके घर में ग्रह दोष लगा हुआ है, तो उस दोष से भी कदंब का फूल आपको छुटकारा दिला सकता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मंगल और शुक्र की युति से धनशक्ति योग, 3 राशियों को बनाएगा करोड़पति