इन फूलों को देखकर खा जाएंगे धोखा, हूबहू दिखते हैं गुलाब जैसे


By Lakshita Negi05, Dec 2024 05:00 PMnaidunia.com

खूबसूरत फूल

दुनिया में कई खूबसूरत फूल मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फूल ऐसे भी होते हैं जो देखने में बिल्कुल गुलाब की तरह लगते हैं लेकिन गुलाब नहीं होते? जानें इन फूलों के नाम और उनकी खासियतें जो उन्हें गुलाब जैसा खूबसूरत और आकर्षक बनाती हैं।

कैमेलिया (Camellia)

कैमेलिया के फूल भी गुलाब की तरह खूबसूरत और पत्तेदार होते हैं। यह ठंडे इलाकों में खिलते हैं और सफेद, गुलाबी और लाल रंग में ज्यादा मिलते हैं।

रेननकुलस (Ranunculus)

यह फूल बहुत चमकदार रंग के होते है जिसके कारण यह गुलाब की तरह दिखाई देते हैं। यह गर्मियों और स्प्रिंग सीजन में खिलते हैं।

पेओनी (Peony)

पिओनी के फूल को गुलाब की कजिन के नाम से भी जाना जाता है। पेओनी की पंखुड़ियां बिलकुल गुलाब की तरह दिखती हैं। इनका आकार बड़ा और आकर्षक होता हैं, जो इन्हें और खूबसूरत बनाता है।

गार्डेनिया (Gardenia)

गार्डेनिया के फूलों को उनकी खुशबू और गुलाब के जैसे दिखने के लिए जाना जाता हैं। यह फूल सफेद रंग के होते हैं और बहुत शाही लगते हैं।

बोगनवेलिया (Bougainvillea)

बोगनवेलिया के फूल गुलाब की तरह दिखाई देते हैं और पतले होते हैं। यह असल में असली फूल नहीं बल्कि पत्तियां हैं लेकिन यह दिखने में बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टिव होती हैं।

डबल बटलर कप्स (Double Buttercups)

डबल बटलर कप्स का शेप गुलाब जैसा होता है। ये छोटे और लाइट येलो होते हैं। यह दिखने में बहुत प्यारे और अच्छे लगते हैं। इनको आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

नेचर के इन खूबसूरत गुलाब जैसा दिखने वाले फूलों को आप भी अपने गार्डन में शामिल करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

वजन घटाने के लिए सर्दियों में खाएं 4 सब्जियां