खाना खाने में करें सनातन धर्म के नियमों का पालन, रहेंगे स्वस्थ


By Anil Tomar13, Jun 2023 01:00 PMnaidunia.com

इस तरह न करें भोजन

सनातन धर्म के मुताबिक ईर्ष्या, भय, क्रोध, लोभ, रोग, दीनभाव, द्वेषभाव, के साथ किया हुआ भोजन कभी पचता नहीं है । यदि भोजन बचता नहीं है तो कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं।

इस तरह का भोजन न खाएं

सनातन धर्म के मुताबिक आधा खाया हुआ फल, मिठाईया आदि पुनः नहीं खानी चाहिए । क्योंकि आधा खाया हुआ फल व भोजन दूषित माना जाता है। दूषित भोजन से बीमारियां हो सकती हैं।

अधूरा खाना नहीं छोड़ना चाहिए

सनातन धर्म के अनुसार बीच में खाना छोड़ कर नहीं उठना चाहिए। यदि बीच में खाना से उठ भी जाते हैं तो दुबारा भोजन नहीं करना चाहिए । इससे पेट में अपच हो सकती है।

मौन रखकर करें भोजन

सनातन धर्म के मुताबिक भोजन करते समय मौन रहें और खाना खाएं। खाना खाने के दौरान ध्यान खाने पर ही होना चाहिए।

चबा चबा कर खाएं भोजन

सनातन धर्म और डॉक्टरों के अनुसार भी भोजन को चबा चबाकर खाना चाहिए। इससे आंतों पर खाने को पचाने पर अधिक लोड नहीं पड़ता। इससे भोजन आसानी से पच जाता है।

रात में भरपेट व गरिष्ठ भोजन न करें

शास्त्रों के मुताबिक रात के समय भरपेट न खाएं और अधिक गरिष्ठ भोजन न करें। क्याेंकि रात में अधिक खाना खाने से भोजन पच नहीं पाता। इससे कई तरह की परेशानी हो सकती हैं।

रोज जामुन खाने से शरीर को होते हैं ये चमत्कारी फायदे