By Navodit Saktawat2023-02-21, 16:00 ISTnaidunia.com
दूूर होंगी सारी बाधाएं
कई बार किस्मत आपके साथ नहीं होती है और आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जानिये कुछ प्रभावी उपाय।
कौओं को दाना डालें
जल्दी नौकरी पाने का एक आसान उपाय है कौओं को खाना खिलाना। हालांकि आप उन्हें कुछ भी खिला सकते हैं, लेकिन उन्हें उबले हुए चावल खिलाना बेहद फायदेमंद होता है।
पीपल के पेड़ पर दीया जलाएं
शनिवार का दिन भगवान शनि या शनि को समर्पित है। इसलिए प्रतिदिन शनि मंदिर जाएं और शनिदेव की पूजा करें। साथ ही किसी पीपल के पेड़ पर दीया जलाएं। पवित्र लाल धागा साथ रखें। इसे पेड़ के चारों ओर तीन बार बांधे
शनिदेव स्त्रोत्र का पाठ करें
शनि देव की महादशा आपके करियर को प्रभावित न करे इसके लिए शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
काले रंग की वस्तु का दान करें
काले जूते, कंबल, चादर या छाता जैसे काले रंग की उपयोगी वस्तुओं का दान जरूरतमंदों को करना चाहिए। यह उपाय कुंडली से शनि दोष को दूर करने में मदद करता है।
भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं
भगवान सूर्य को जल चढ़ाते समय 'ॐ ह्रीं सूर्याय नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें। लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों के लिए भी यह उपाय लाभकारी है।