बच्चों को घर में अकेला छोड़ने से पहले फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स


By Hemraj Yadav15, Apr 2023 06:33 PMnaidunia.com

नुकीली चीजें दूर रखें

बच्चों को घर में अकेला छोड़ने से पहले नुकीली चीजों को उनके पहुंच से दूर रखें। जैसे- कैंची, सूई, चाकू आदि को ऐसी जगह रखें, ताकि बच्चे उन चीज़ों तक न पहुंच पाएं।

सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करें

घर में बच्चा अकेला हो तो किचन सेफ्टी का ध्यान रखें। सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर दें या निकाल कर रख सकते हैं। किचन में लगे स्विच बोर्ड ऑफ कर दें।

कुछ काम सौंप दें

घर में अकेला छोड़ने से पहले बच्चे को बिजी रखने के लिए कोई क्रिएटिव काम दे सकते हैं या उसकी पसंद की कार्टून देखने की सलाह दे सकते हैं।

खाने का सामान

बच्चों को जल्दी भूख लगती है। इसलिए बाहर जाने से पहले खाने का सामान उसके आसपास रख दें, ताकि जब भूख लगे तो उसे समान तलाशने की जरूरत न पड़े।

इलेक्ट्रिक बोर्ड पर चिपका दें टेप

अक्सर बच्चे बिजली के बोर्ड में अंगुली डाल देते हैं, ऐसे में करंट लगने का खतरा रहता है। अगर बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना है, तो इलेक्ट्रिक बोर्ड पर टेप लगा दें।

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं

अक्सर बच्चे घर में अकेले रहना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें किसी चीज का डर सताता है। ऐसे में अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं. उन्हें मानसिक रूप से तैयार करें।

कुंडी खोलना-बंद करना सिखाएं

जब आप घर में नहीं हों और बच्चे अकेले हों, तो किसी इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर के दरवाजों के लॉक खोलना और बंद करना जरूर सिखाना चाहिए।

गर्लफ्रेंड कर रही आपका यूज, ऐसे जानें